अगर अब तक नहीं किया आयुष्मान कार्ड से जुड़ा ये जरुरी काम, तो रुक सकता है मुफ्त इलाज, पढ़ें सरकार का नया नियम


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भारत सरकार की ओर से गरीब परिवार के इलाज के लिए एक योजना शुरू की गई थी, जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना है इस योजना के तहता 5 लाख तक का इलाज गरीब परिवार को मुफ्त में दिया जाता है.योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है.इस कार्ड के आधार पर आपको किसी भी सरकारी अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में दिया जाता है, वही आयुष्मान कार्ड को लेकर भारत सरकार की ओर से एक अहम फैसला किया गया है जिसे जानना आप सभी के लिए जरूरी है.
आयुष्मान योजना को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान
यदि आप भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभुक है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए.भारत सरकार ने आयुष्मान भारत को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है जिसका मुताबिक बिना ई केवाईसी के आपका आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बनेगा,वही जो पहले से कार्ड बनवा चुके है उन्हें भी ई केवाईसी करवाना पड़ेगा वरना पुराने कार्ड से भी इलाज नहीं होगा.
कार्ड बनाने की प्रक्रिया हुई और ज्यादा सख्त
आपको बतायें कि NHA ने कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और ज्यादा सख्त कर दिया है.जिसके लिए BIS 2.0 Beneficiary Identification System नाम की नई प्रणाली लागू की गई है.जिसके मुताबिक किसी का भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड तभी जारी किया जाएगा जब उसका आधार आधारित e KYC पूरा होगा.
जाने सरकार ने क्यों लिया ये फैसला
अब चलिए जान लेते है कि आखिर भारत सरकार की ओर से यह अहम फैसला क्यों लिया गया है तो आपको बता दें किआयुष्मान योजना में काफी ज्यादा गड़बड़ झाला हो रहा है जिसको देखते हुए सरकार ने इसकी जांच शुरू की और जांच में पाया कि 61,932 आयुष्मान कार्ड संदिग्ध पाए गए है जिसको देखते हुए अब 48000 आयुष्मान कार्ड का फिजिकल सत्यापन किया जा रहा है.जांच में अगर किसी कार्ड को फर्जी पाया जाता है तो लाभुक को मिलने वाले मुक्त इलाज रद्द कर दिया जाएगा.
नए सदस्य के नाम जोड़ने में भी परेशानी
वही कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ना भी काफी ज्यादा कठिन कर दिया गया है. पहले बहुत ही आसानी से नए सदस्यों का नाम जोड़ दिया जाता था लेकिन फर्जीवाड़े को देखते हुए अब इस पर लगम लगाया गया है.सरकार का ऐसा करने के पीछे एक ही मनसा है कि केवल जरुरी लोग तक सुविधा को पहुंचाया जा सके, ना कि वे लोग जो पहले से ही संपन्न परिवार से है.
कार्ड को लेकर किया जा रहा है फर्जीवाड़ा
सरकार ने साफ कहा है कि बहुत से ऐसे लोग है जो जरूरतमंद नहीं है और इस योजना का लाभ उठा रहे है जिसकी वजह से जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है वही सरकार पर भी आर्थिक बोझ बढ़ रहा है जिसको देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.
जल्दी अपने कार्ड से आधार को कराएं लिंक
यदि आपका प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो तुरंत जाकर लिंक करवाएं. वहीं अगर ई केवाईसी अब तक पूरी नहीं हुई है तो जाकर ई केवाईसी करवा ले वर्ना आपको इलाज कराने के दौरान दिक्कत आ सकती है इसलिए आज ही जाकर चेक करें.
4+