मंईयां सम्मान की राशि कुछ जिलों तक पहुंची पर ज्यादातर जिलों में भुगतान बाकी, जानिए देरी की वजह


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना की दिसंबर माह की राशि यानी 17 किस्त का भुगतान रांची, पलामू समेत कई जिलों में भेज दी गई है. लेकिन ज्यादातर जिलों में 17वीं किस्त का भुगतान बाकि है. योजना का पैसे खाते में नहीं आने से मंईयां योजना की लाभुकों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर उन्हें 17वीं किस्त के भुगतान क्यों नहीं किया गया है. उनके मन में असमंजस और नाराजगी देखी जा रही है. सरकार और प्रशासन की ओर से देरी को लेकर कई कारण बताए जा रहे हैं. वहीं लाभुकों का कहना है कि तय समय पर राशि नहीं मिलने से उनकी दैनिक जरूरतों पर असर पड़ रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं, जो इस योजना पर काफी हद तक निर्भर हैं, वे प्रशासन से लगातार जानकारी मांग रही हैं. कई जगहों पर प्रखंड कार्यालयों और बैंकों में भीड़ बढ़ गई है, जहां लोग अपनी भुगतान स्थिति के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.
बाकी जिले में भुगतान में हो रही देरी को लेकर बताया जा रहा कि पोर्टल पर लोड अधिक होने और सर्वर संबंधी दिक्कतों के कारण भुगतान सूची अपलोड करने में देरी हो रही है. सत्यापन के दौरान भी कई गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिनमें कई लाभुकों के बैंक अकाउंट आधार से लिंक न होने की समस्या भी शामिल है. कई जिलों में लाभार्थियों के आधार, बैंक खाता संख्या या नाम में त्रुटियां पाई गईं, जिससे भुगतान अटकने की संभावना जताई गई है. वहीं कुछ लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं थे या एनपीसीआई मैपिंग अपडेट नहीं थी.
प्रशासन का यह भी कहना है कि कुछ लाभार्थियों के बैंक खातों में एनपीसीआई मैपिंग अपडेट नहीं थी. एनपीसीआई मैपिंग के बिना डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए राशि भेजना संभव नहीं हो पाता, जिससे ऐसे खातों में भुगतान रुक गया है. सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जिन जिलों में अभी तक 17वीं किस्त का भुगतान नहीं हुआ है, वहां जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. लाभुकों से अपील की गई है कि वे अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराएं, एनपीसीआई मैपिंग की स्थिति जांच लें और यदि किसी तरह की त्रुटि है तो संबंधित प्रखंड या अंचल कार्यालय में सुधार कराएं. प्रशासन के मुताबिक, तकनीकी समस्याओं के समाधान के बाद चरणबद्ध तरीके से सभी पात्र लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की राशि भेज दी जाएगी.
4+