क्या मंईयां सम्मान योजना को लेकर संकट में है सरकार ! हर महीने महिलाओं के काटे जा रहे नाम, नया Enrollment बंद, क्या हो सकता हैं वजह, EXPLAINER


टीएनपी डेस्क ( TNP DESK) : झारखंड सरकार की बहुचर्चित मंईयां सम्मान योजना को लेकर हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं. योजना से हर महीने हजारों महिलाओं के नाम हटाए जा रहे हैं, लेकिन नए पात्र महिलाओं का एनरोलमेंट (रजिस्ट्रेशन) बंद है, इसलिए योजना़ को लेकर लाभार्थियों में गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ रही हैं. सरकार हर महीने मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी महिलाओं का समीक्षा कर 50 वर्ष पूरे हो चुके लाभुकों के नाम बार-बार नाम काट तो रही है लेकिन नया नाम नहीं जुड़ रहा है. स्थिति यह है कि जैसे ही किसी लाभुक महिला की उम्र 50 वर्ष पूरी हो रही है, उसका नाम स्वतः पोर्टल से हट रहा है, जबकि 18 वर्ष की नई पात्र महिलाएं योजना में जुड़ ही नहीं पा रही हैं. आंकड़े बताते हैं कि हर महीने न्यूनतम 8 हजार से लेकर अधिकतम 20 हजार तक नाम कट रहे हैं.
बीते 11 महीनों में सिर्फ उम्र पूरी होने के कारण 1 लाख 33 हजार 776 लाभुकों के नाम हट चुके हैं. वहीं, राज्यभर में अब भी करीब ढाई लाख नए आवेदन लंबित हैं, जिन्हें पोर्टल पर जोड़ा ही नहीं जा रहा. स्थानीय स्तर पर अधिकारियों का जवाब है कि पोर्टल खराब है, लेकिन जानकारों का दावा है कि नए लाभुकों को जोड़ने पर अघोषित रोक लगा दी गई है. नियम के अनुसार 18 से 50 वर्ष की महिलाएं इस योजना की पात्र हैं, लेकिन हकीकत में केवल बाहर का रास्ता खुला है.
गौरतलब है कि सरकार ने वादा किया था कि झारखंड में सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलेगा लेकिन अब तक सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. पिछले दिनों सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया लेकिन उसमें भी मंईयां सम्मान का पोर्टल बंद रहा.
लाभार्थियों में नाराजगी और सवाल
नाम कटने और Enrollment रोक दिए जाने से कई महिलाएँ असमंजस में हैं. वे सवाल कर रही हैं कि जब योजना मूल रूप से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए है, तो नई पात्र महिलाओं के एंट्री पर रोक क्यों है? क्या पोर्टल में तकनीकी खराबी है, या फिर कोई नीति बदलाव हुआ है? इस पर सरकार की तरफ से कोई स्पष्टीकरण अभी तक नहीं आया है.
4+