Chanakya Niti: इन 5 तरह के लोगों की संगति महिलाओं की ज़िंदगी को कर सकती है बर्बाद,समय रहते बना लें दूरी


TNP DESK- कहते हैं इंसान की सोच और ज़िंदगी पर सबसे गहरा असर उसकी संगति का होता है. खासकर महिलाओं के लिए यह और भी ज़रूरी हो जाता है कि वे अपने आसपास के लोगों के व्यवहार, सोच और इरादों को समय रहते समझें. कई बार गलत संगति न सिर्फ मानसिक तनाव देती है बल्कि आत्म-विश्वास, करियर और रिश्तों पर भी बुरा प्रभाव डाल सकती है. आइए जानते हैं ऐसे 5 तरह के लोग, जिनसे दूरी बनाना महिलाओं के होता है बेहद जरूरी.....
1. हर समय नकारात्मक सोच फैलाने वाले लोग
जो लोग हर बात में निराशा, डर या असफलता की बात करते हैं, वे धीरे-धीरे सामने वाले का आत्म-विश्वास भी कमजोर कर देते हैं. ऐसी संगति महिलाओं को अपने सपनों से दूर कर सकती है.
2. कंट्रोल करने की कोशिश करने वाले लोग
जो हर फैसले में दखल दें, पहनावे, करियर या दोस्तों को लेकर रोक-टोक करें ऐसे लोग रिश्ते के नाम पर नियंत्रण चाहते हैं, सहयोग नहीं.
3. भावनात्मक रूप से इस्तेमाल करने वाले लोग
जो ज़रूरत पड़ने पर ही पास आएं और भावनाओं का फायदा उठाएं, वे मानसिक रूप से थका सकते हैं और आत्म-सम्मान को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
4. आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले लोग
बार-बार तुलना करना, ताने मारना या नीचा महसूस कराना किसी भी रिश्ते की सबसे बड़ी चेतावनी होती है. सम्मान के बिना कोई भी संगति सही नहीं हो सकती.
5. गलत आदतों की ओर धकेलने वाले लोग
जो जोखिम भरे या नुकसानदेह फैसलों के लिए उकसाएं, वे भविष्य के लिए खतरा बन सकते हैं. समझदारी इसी में है कि समय रहते ऐसे लोगों से दूरी बनाई जाए.
4+