मौत से खिलवाड़! एनाकोंडा के मुंह में सिर डालकर स्टंट कर रहा था युवक, तभी हुआ कुछ ऐसा कि बदल गया सारा मंजर, देखिए-VIDEO


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दुनिया भर में सांपों की हजारों प्रजाती पाई जाती है लेकिन इनमें से चार-पांच ही ऐसे है जो हमारी जान को खतरा पहुंचाते है जिनमे अजगर और एनाकोंडा भी काफी ज्यादा खतरनाक होते है. वही बात अगर एनाकोंडा की हो तो ये जिंदा ही एक आदमी को निगलने की ताकत रखते है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान में डाल दिया है.वीडियो में सख्श एनाकोंडा के साथ अजीबो गरीब हरकत कर रहा है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए है.
अगले ही पल बदल गया सारा मंजर
दरअसल वायरल वीडियो में शख्स विशालकाय एनाकोंडा के मुंह में अपना पूरा सिर डालकर जानलेवा स्टंट करने की कोशिश कर रहा था.उसको लग रहा था कि एनाकोंडा कुछ नहीं करेगा लेकिन अगले ही पल सारा मंजर बदल जाता है और कुछ ऐसा होता है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.इसका पूरा मंचर एक वीडियो में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है.
— Stella Fisher (@StellaFish24481) January 4, 2026
अचानक ही आक्रामक हो गया एनाकोंडा
वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही वन्यजीव का कर्मचारी एनाकोंडा के मुंह में अपना सिर घुसाता है तो एनाकोंडा अचानक ही आक्रामक हो जाता है और सिर जोर से पकड़ लेता है. वही वहां मौजूद अन्य कर्मचारी छुड़ाने की कोशिश करते है, लेकिन एनाकोंडा युवक के सिर को छोड़ने को तैयार ही नहीं होता. एनाकोंडा का ऐसा रूप शायद ही किसी ने देखा होगा. हालांकि यह वीडियो देखने से ही एआई जनरेटेड लग रहा है, क्योंकि आमतौर पर ऐसी गलती कोई नहीं करता.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो को ट्विटर पर @StellaFish24481 नाम की आईडी से शेयर किया गया है जिसको अब तक कई मिलियन लोगों ने देखा है.महज 15 सेकंड के इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है.लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट कर रहे है.कई यूजर्स ने इसे बेवकूफी भरा और जानलेवा हरकत बताया, तो किसी ने कहा कि एनाकोंडा जैसे खतरनाक जीव के साथ ऐसी हरकत करना खतरनाक बताया है.
4+