बोकारो(BOKARO): रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बोकारो जिले के तेनुघाट जलाशय में लगभग दो लाख अस्सी हजार मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोहन नायक ने कहां की मत्स्य पालन से जलाशय के कई विस्थापितों को रोजगार मिला है. साथ ही उन्होंने कहां की तेनुघाट जलाशय निर्माण के मुख्य उद्देश्य मत्स्य रोजगार को बढ़ावा देने के साथ साथ किसानों को सिंचाई में भी सुविधा पहुँचाना है.

रोजगार का हब बनकर उभरे तेनुघाट का जलाशय

मोहन नायक ने कहा कि विधायक डॉ लम्बोदर महतो का लगातार प्रयास कर रहे है कि तेनुघाट जलाशय मत्स्य रोजगार के लिए एक हब बनकर उभरे, इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है. जल्द मुख्यमंत्री से मिल इसपर भी पहल करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन से जलाशय में मत्स्य उत्पादन में बढ़ोतरी होती है, जिससे स्थानीय ग्रामीण एवं समिति के सदस्यों को मत्स्य शिकार माही के उपरांत मछली बिक्री कर आय में बढोतरी करते है, जिससे वे लोग आत्म निर्भर की ओर अग्रसर होते है. मौके पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी प्रमोद कुमार, लाभुक गोपाल केवट,योगेंद्र केवट,दिलगर केवट,राजेश केवट,संजय केवट के अलावे सागर केवट,जितेंद्र केवट,निखिल केवट,रवि केवट,सुमित महतो,दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट. संजय कुमार