जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज दोपहर दो बजे जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर पहुंच कर उन्होंने जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड को बड़ी सौगात दी है. वहीं जमशेदपुर के nh-33 स्थित काली मंदिर से लेकर बालिगुमा थक डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया. वही इस दौरान पूर्वी सिंहभूम सहित पूरे कोल्हान के 10 सड़क की भी आधारशिला रखी. उधर इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो पश्चिम सिंहभूम के सांसद गीता कोरा मौजूद रहे. उधर एनएचआई के अधिकारी भी मौजूद रहे.
डबल डेकर कॉरिडोर का रखा गया आधारशिला
साथ ही नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2024 के अंत तक झारखंड को 2 लाख करोड़ रुपया सड़क पर खर्च किया जाएगा. साथा ही टाटा कंपनी से भी नितिन गडकरी ने आग्रह की किन के पास जो वेस्ट मटेरियल है वह केंद्र सरकार को दे सरकार झारखंड से बिहार तक सड़क को और सुंदर कर देगी. वही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत का सबसे बड़ा एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर के आधारशिला पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जमशेदपुर के लिए सौभाग्य की बात है. जहां झारखंड के जमशेदपुर में भारत का सबसे बड़ा एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का आधारशिला रखा गया. वही केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार के सहयोग करने पर सराहना की है.
नरेंद्र मोदी की सरकार ने बदल डाली पूरे देश की सड़क
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताई और साथ ही कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उस वक्त देश में सड़क की हालत बद से बदतर थी, लेकिन अब पूरे देश में सड़क की चाल बदल गई है. वहीं नितिन गडकरी ने राजधानी रांची में कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+