अपडेट : CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, आदिवासी नेत्री निशा भगत पर कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं ने थाने में दर्ज कराई FIR


रांची (RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कथित रूप से अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में आदिवासी नेत्री निशा भगत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस मुद्दे को लेकर आज दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में महिलाएं रांची के अरगोड़ा थाना पहुंचीं और उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत करने पहुंची महिलाओं का आरोप है कि निशा भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे न सिर्फ मुख्यमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी गया है. महिलाओं का कहना है कि इस तरह के बयान सार्वजनिक जीवन में स्वीकार्य नहीं हैं और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
महिलाओं ने पुलिस से मांग की है कि निशा भगत के खिलाफ उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनके कथित बयान को लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि ऐसे मामलों में सख्ती जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई भी सार्वजनिक मंच से इस तरह की भाषा का प्रयोग करने की हिम्मत न कर सके. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है.
4+