लापता मासूमों का मामला बना रहस्य ! पुलिस के इनाम पर भी नहीं मिली कोई कड़ी, लोगों में बढ़ता जा रहा गुस्सा


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची में दो मासूम भाई-बहन का अचानक लापता होने का मामला रहस्य बनता जा रहा है. पुलिस के इनाम की घोषणा करने के बाद भी अबतक कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगी है. जिसके कारण लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसके साथ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गए है. गौरतलब है कि चार दिन पहले, 5 साल का अंश और 4 साल की अंशिका दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के बीच बिस्किट खरीदने के लिए अपने घर से निकले थे, लेकिन वे वापस नहीं लौटे. उनके परिवार वालों ने बताया कि उन्हें आखिरी बार शुक्रवार (2 जनवरी) को शाम करीब 4 बजे शालीमार मार्केट और शहीद मैदान के पास देखा गया था. बच्चों की मां को शक था कि जिस दुकान से वे आमतौर पर बिस्किट खरीदते थे, वह बंद थी. दुकान बंद होने के कारण वे आगे चले गए, जिससे वे रास्ता भटक गए और घर वापस नहीं आ पाए.
पुलिस ने जारी किए पोस्टर
बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट मिलने के बाद, पूरी रांची पुलिस फोर्स ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. तलाशी को तेज़ करने के लिए, रांची पुलिस ने अब शहर के अलग-अलग हिस्सों में बच्चों की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए हैं और इनाम की घोषणा की है. इन पोस्टरों के ज़रिए लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें अंश और अंशिका के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को बताएं. जो भी कोई अहम जानकारी देगा, उसे 51,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
4+