सड़क पर बवाल! सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने NHAI के अधिकारियों को जमकर लगा दी क्लास, दे दिया ये अल्टीमेटम


रामगढ़ (RAMGARH): गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने ओरमांझी–गोला फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों की जमकर क्लास ली. मौके पर मौजूद एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और आरईओ के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सांसद ने साफ कहा कि जब तक जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक सड़क निर्माण का काम बंद रहेगा. दरअसल, ओरमांझी से गोला तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान दुलमी प्रखंड के ग्रामीण कुल्ही चौक पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास नहीं बनने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कुछ महीने पहले सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के सामने एनएचएआई के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग मानते हुए कुल्ही चौक पर निर्माण कार्य रोक दिया था. लेकिन बाद में बिना समस्या सुलझाए दोबारा सड़क का काम शुरू कर दिया गया. इससे नाराज ग्रामीण फिर उग्र हो गए और आंदोलन पर उतर आए.
मामले की जानकारी मिलते ही सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि जब तक अंडरपास और ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक सड़क निर्माण का काम पूरी तरह बंद रहेगा. सांसद के इस सख्त रुख के बाद अब सभी की नजरें प्रशासन और एनएचएआई की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं.
रिपोर्ट-अनुज कुमार
4+