झारखंड के इस इलाके में फिर दिखा जंगली हाथी का उत्पात, PDS दुकान तोड़ा और सरकारी राशन कर गया साफ


सिंहभूम (SINGHBHUM): झारखंड में लगातार हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. ऐसे में खूनी हाथी के आतंक ने ना सिर्फ समान की क्षति की है बल्कि यह लोगोंं की जान लेने पर भी आमादा हो चुका है. अबतक हाथी ने 21 लोगोंं की जान ले ली है. वहीं हाथी का तांडव अभी भी जारी है जहां बहरागोड़ा प्रखंड की केसरदा पंचायत अंतर्गत चंचलदा गांव में जंगली हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में एक बार फिर दहशत का माहौल है. बीती देर रात एक जंगली हाथी गांव में घुस आया और भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, हाथी ने गांव स्थित ‘सूर्यमुखी महिला मंडल’ द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकान को निशाना बनाया. हाथी ने दुकान की दीवार तोड़ दी और गोदाम में रखे करीब सात बोरा चावल और गेहूं खा गया.
घटना के वक्त गोदाम से सटे कमरों में लोग सो रहे थे. दीवार गिरने की तेज आवाज से ग्रामीणों की नींद खुली, लेकिन सामने विशालकाय हाथी को देखकर लोग घबरा गए. जान बचाने के लिए लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.
हाथी के गांव में घुसने की खबर फैलते ही ग्रामीण एकत्र हुए और मशाल जलाकर तथा पटाखे फोड़कर किसी तरह हाथी को गांव से बाहर खदेड़ा गया.
घटना के बाद से वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में है. बताया जा रहा है कि हाथी ने नजदीकी मुड़ाकाटी जंगल में डेरा डाल रखा है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर जाने से बचने की अपील की है. विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है.
4+