झारखंड के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, छात्रावास विस्तार की दिशा में 11 जिलों के 20 सरकारी स्कूलों में बनेंगे 100 बेड वाले हॉस्टल


रांची (RANCHI): झारखंड सरकार राज्य में शैक्षणिक सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रदेश के 11 जिलों के 20 सरकारी स्कूलों में 100–100 बेड क्षमता वाले छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य दूरदराज और आदिवासी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है.
प्रस्तावित योजना के तहत दुमका जिले में चार, पूर्वी सिंहभूम और गढ़वा में दो-दो, गोड्डा में तीन, गुमला में दो, जबकि लातेहार, पाकुड़, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी में एक-एक छात्रावास बनाया जाएगा. इसके अलावा साहेबगंज में दो छात्रावास शामिल हैं.
प्रत्येक छात्रावास के निर्माण पर 2.71 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस मद में कुल 54.20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं सरायकेला-खरसावां जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुचई में अतिरिक्त निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिस पर 6.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस तरह पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 61 करोड़ रुपये है.
इन स्कूलों में होंगे छात्रावास का निर्माण
दुमका: उत्क्रमित +2 आरएबीयू उच्च विद्यालय गांड़ो, जर्मुंडी प्रखंड का उत्क्रमित उच्च विद्यालय सतपहाड़ी, शिकारीपाड़ा प्रखंड का राजकीय +2 उच्च विद्यालय बेनागोरिया और काठीकुंड प्रखंड का उच्च विद्यालय
पूर्वी सिंहभूम: गुड़ाबांदा प्रखंड का उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय और चाकुलिया प्रखंड का आदर्श उत्क्रमित उच्च विद्यालय
गढ़वा: चिनिया प्रखंड स्थित यूपीएस +2 हाई स्कूल रामपुर (पीवीटीजी विद्यार्थियों के लिए) और धुरकी प्रखंड का उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय
गोड्डा: गोड्डा प्रखंड का बुनियादी विद्यालय अमलोफसिया, पोड़ैयाहाट प्रखंड का उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय और पोड़ैयाहाट प्रखंड का उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, सुंदरपहाड़ी
गुमला: विशुनपुर प्रखंड का राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय और घाघरा प्रखंड का राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय
साहेबगंज: मंडरो प्रखंड का उत्क्रमित +2 बीपी उच्च विद्यालय और पथना प्रखंड का उत्क्रमित राजकीय उच्च विद्यालय
लातेहार: बालूमाथ प्रखंड का राजकीय +2 बालक उच्च विद्यालय
पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मॉडल विद्यालय लिट्टीपाड़ा में पीवीटीजी छात्रों के लिए छात्रावास
पलामू: चैनपुर प्रखंड का राजकीय +2 श्री सद्गुरु प्रताप हरि उच्च विद्यालय
पश्चिमी सिंहभूम: टोंटो प्रखंड का उत्क्रमित उच्च विद्यालय
खूंटी: अड़की प्रखंड का कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय
यह योजना राज्य में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ आदिवासी, दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई को अधिक सुलभ बनाएगी.
4+