प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, सोंगरा जंगल से मिला शव


गुमला (GUMLA): जिले के सिसई थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को सोंगरा जंगल में छिपा दिया. इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सिसई सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधराम तिर्की के लापता होने को लेकर गुमला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी रंथी देवी की भूमिका संदिग्ध लगी. इसी क्रम में सूचना मिली कि सिसई थाना क्षेत्र में ही बुधराम तिर्की की हत्या कर दी गई है.
इसके बाद मृतक के भाई ने सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपनी भाभी पर हत्या का आरोप लगाया. अनुसंधान में सामने आया कि 2 जनवरी 2026 को रंथी देवी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बुधराम तिर्की की हत्या की और शव को सोंगरा जंगल में छिपा दिया.
पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने 4 जनवरी 2026 को सिसई थाना कांड संख्या 03/2026, धारा 103(1)/238/3(5) BNS के तहत कार्रवाई करते हुए रंथी देवी, सीताराम उरांव और पुनित उरांव (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर सोंगरा जंगल से बुधराम तिर्की का शव बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
रिपोर्ट : सुशील सिंह
4+