रांची. भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर नगर निकाय चुनाव को जानबूझकर टालने का गंभीर आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि चुनाव में हो रही देरी से लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो रही है और जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
भाजपा नेता नीरज सिंह ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव समय पर कराना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चुनाव टालना संविधान और लोकतंत्र दोनों का अपमान है. नीरज सिंह ने आरोप लगाया कि ईवीएम से मतदान और मतगणना की प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और पारदर्शी होती है, इसके बावजूद सरकार चुनाव कराने से बच रही है. इसका साफ मतलब है कि सरकार को जनता के जनादेश का डर है.
उन्होंने आगे कहा कि नगर निकाय लोकतंत्र की बुनियादी इकाई होते हैं और इनके बिना सुशासन की कल्पना नहीं की जा सकती. जब तक चुनी हुई नगर निकाय नहीं होंगी, तब तक जनता की समस्याओं का समाधान संभव नहीं है.
वहीं भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि बिना चुनी हुई नगर निकाय के विकास पूरी तरह ठप हो गया है. जनप्रतिनिधियों के अभाव में विकास योजनाएं कागजों में सिमटकर रह गई हैं. गांव से लेकर शहर तक आम जनता परेशान है, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है. उन्होंने कहा कि सफाई, पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं.
भाजपा नेताओं ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं की गई, तो पार्टी इस आंदोलन को पूरे झारखंड में और तेज करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी.