Breaking : रामगढ़ में ट्रक हादसा, पिकनिक स्पॉट का गेट और बाउंड्री क्षतिग्रस्त, पर्यटक व दुकानदार परेशान


रामगढ़ (RAMGARH): पतरातु क्षेत्र के तलाटांड कब्रिस्तान के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर पिकनिक स्पॉट में घुस जाने से बड़ा नुकसान हुआ है. हादसे में पिकनिक स्थल का मुख्य गेट, बाउंड्री वॉल और आसपास की कई संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं. जानकारी के अनुसार, ट्रक कटूआ कोचा डैम परिसर स्थित पिकनिक स्पॉट की ओर जा घुसा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
दुर्घटना के बाद पिकनिक स्पॉट का प्रवेश मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. इसके कारण गुरुवार सुबह से सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और किसी भी प्रकार के वाहन का अंदर प्रवेश संभव नहीं हो पा रहा है. रास्ता बंद रहने से पूरा क्षेत्र सुनसान नजर आ रहा है और पर्यटन गतिविधियां ठप हो गई हैं.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जनवरी माह में इस पिकनिक स्पॉट पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. ऐसे समय में रास्ता बंद हो जाने से पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पिकनिक स्थल के आसपास लगने वाली करीब 150 दुकानों पर भी इसका सीधा असर पड़ा है. दुकानदारों का कहना है कि पर्यटकों की आवाजाही रुकने से उनकी रोज़ी-रोटी पूरी तरह प्रभावित हो गई है.
ग्रामीणों और दुकानदारों ने प्रशासन से जल्द से जल्द रास्ता बहाल कराने और क्षतिग्रस्त गेट व बाउंड्री की मरम्मत कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो पर्यटन सीजन के दौरान भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. प्रशासन की ओर से फिलहाल मामले की जानकारी ली जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है.
4+