विधायक जयराम महतो ने खोल दिए धागे, किन -किन कंपनियों में है सांसद ढुल्लू महतो, उनके विधायक भाई की बेनामी साझेदारी!


धनबाद(DHANBAD): झारखंड के चर्चित विधायक जयराम महतो गुरुवार को धनबाद में थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने धनबाद के सांसद के विधायक भाई द्वारा लगाए गए आरोपों पर अंतहीन पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सांसद और उनके विधायक भाई की संपत्ति जांचनी हो, तो जांचने वाले भी थक जाएंगे.उन्होंने कतरास सहित राजगंज और अन्य जगह की बेनामी संपत्ति का सिलसिलेवार जिक्र किया .साथ में कहा कि घबराएं नहीं ,अब उत्तर प्रदेश में भी बेनामी संपत्ति का खुलासा होने जा रहा है . विधायक जयराम महतो ने खुलेआम चुनौती दी कि सांसद ढुल्लू महतो और उनके विधायक भाई एक रिसर्चर से उलझ रहे हैं और आप भी जानते हैं कि रिसर्चर जब किसी के पीछे पड़ जाता है, तो परिणाम क्या होता है? फिलहाल धनबाद में एक रिसर्चर को चुनौती दी जा रही है.
दो दिन पहले सांसद के विधायक भाई ने क्या लगाया था आरोप
बता दें कि दो-तीन दिन पहले सांसद के विधायक भाई शत्रुघ्न महतो ने जयराम महतो पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्हें झूठा बताया था, उन्हें युवाओं को बरगलाने वाला बताया था. कहा था कि डुमरी में कोयले का अवैध कारोबार हो रहा है. वह जयराम महतो को नहीं दिखता, दूसरे विधानसभा में आकर झूठी बातें फैलाते है. विधायक शत्रुघ्न महतो ने यह भी कहा था कि कुछ दिन पहले जयराम महतो जीटी रोड पर अवैध कोयले से लदे ट्रको को पकड़ा था. दावा किया था कि अवैध कोयले से लदे ट्रक चलने नहीं देंगे, लेकिन सेटिंग- गेटिंग के बाद सब कुछ पहले की तरह चल रहा है. गुरुवार को विधायक जयराम महतो बोकारो के एक मामले में कोर्ट में हाजिर होने के लिए धनबाद आए थे. फिर तो पत्रकारों ने जयराम महतो से सवाल कर दिया कि विधायक शत्रुघ्न महतो आपके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए है. आपका क्या कहना है, उसके बाद विधायक जयराम महतो खुले तो खुलते चले गए.
कैसे --बाघमारा में काले धंधे के कथित साम्राज्य पर कड़ा हमला किया ?
उन्होंने बाघमारा में काले धंधे के कथित साम्राज्य पर कड़ा हमला बोला . सांसद और विधायक भाई के कथित काले करतूत के धागे खोलना शुरू कर दिया. उन्होंने कई साझेदारों के नाम भी बताएं ,दावा किया कि सांसद ढुल्लू महतो की कई कंपनियों में साझेदारी है. कुछ के नाम भी गिनाये. कुछ हार्ड कोक उद्योग के नाम भी बताये. इसके अलावे उन्होंने कहा कि कतरास के हनुमान मेंशन के ऊपर वाले फ्लोर का मालिक कौन है ?इसकी भी जांच हो जानी चाहिए. लोगों को पता चल जाएगा कि किसके पास कितनी संपत्ति है. उन्होंने राजेश, चुन्नू और गंगा जी का भी नाम लिया. कहा कि यह लोग कौन हैं, गांधी जी के तीन बंदर का नाम तो आपने सुना होगा, लेकिन यह तीन लोग कौन है. यह भी सबको जान लेना चाहिए.
सांसद ढुल्लू महतो और उनके विधयक भाई पर बोला तीखा हमला
वह सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ तीखे हमले किये. कहा कि मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं और आगे भी मानता रहूंगा, लेकिन जहां नीति और विचार की बात होगी, वहां मैं सवाल करता था और करता रहूँगा. डुमरी विधायक ने कहा कि सांसद ढुल्लू महतो के पास 40,000 करोड रुपए की बेनामी संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है. कोर्ट ने राज्य सरकार को इसकी जांच के आदेश दिए है. जयराम महतो ने कहा कि अगर सांसद ढुल्लू महतो अगर 80 साल जीते हैं, तो अपने बचे 30 सालों में भी वह ₹40,000 करोड़ खर्च नहीं कर पाएंगे. फिलहाल सांसद की उम्र लगभग 50 साल है. एक व्यक्ति अगर रोजाना ₹5,00,000 भी खर्च करे तो इस पूरे पैसे को खर्च करने में कई साल लग जाएंगे. विधायक जयराम महतो ने कहा कि वह किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है. लेकिन एक मंदिर बनाने में कई साल लग जाते है. चंदा के लिए लोगो से अनुरोध करना पड़ता है.
जयराम महतो का सवाल -क्या मंदिर में चंदे की बात कभी कोई सुनी
क्या आपने कभी राम राज मंदिर के निर्माण में चंदे की बात कभी सुनी. नहीं सुनी होगी. दरअसल, जब सांसद खिलाफ बेनामी सम्पति का मामला शुरू हुआ तो किसी ने सलाह दी कि राम भक्त बन जाइये. उसके बाद ही मंदिर का निर्माण कराया गया. जयराम महतो ने कहा कि बेनामी संपत्ति की जांच होनी चाहिए. जयराम महतो ने कहा कि वह तथ्यों के आधार पर बात करते है. अगर मुझ पर लोग आरोप लगा रहे हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि हम पैसे को कहां इन्वेस्ट कर रहे है. उनके पास पैतृक संपत्ति के अलावा कोई जमीन नहीं है. उनके साथ रहने वाले भी एकाएक पैसे वाले नहीं बन गए हैं, तो कैसे मान लेना चाहिए कि जयराम महतो भी गलत ढंग से पैसा उठा रहे है. खैर जो भी हो, लेकिन धनबाद की राजनीति अब "चक्करघिरनी" की तरह घूम रही है.
ताजा विवाद की नींव रविववार को बाघमारा के मधुबन में पड़ी थी ,फिर ----
दरअसल, रविवार को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के मधुबन में सीआईएसएफ के खिलाफ महिलाओं के धरने में पहुंचे विधायक जय राम महतो ने सांसद और विधायक के खिलाफ टिप्पणी की थी. उसी के बाद बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो ने जयराम महतो पर पलटवार किया था. उस पलटवार का जवाब गुरुवार को जयराम महतो ने बड़े आक्रामक अंदाज में दिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने की भाजपा की मांग का वह समर्थन करते है. जहां उनकी स्थिति कमजोर होगी ,वह किसी दूसरे दल के उम्मीदवार को समर्थन कर सकते हैं और जहां वह मजबूत होंगे, वहां उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. पेसा कानून के संबंध में कहा कि राज्य सरकार को कानून लागू करने के पहले इसकी समीक्षा करनी चाहिए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+