रात भर लापता था शक्स ,सुबह मिला विभत्स स्थिति में शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप ,पुलिस ने साधा मौन


गोड्डा(GODDA):गुरुवार की सुबह पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के मटियानी गाँव के एक सुनसान इलाके में लगभग 40 वर्षीय शख्स का विभत्स स्थिति में शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया .ग्रामीणों द्वारा इसकी सुचना दी गयी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची .ये खबर फिर इलाके में फैली तो सनसनी फ़ैल गयी .शव की पहचान रानीपुर गाँव के पपू अंसारी के रूप में हुई जो मूलतः मवेशी कारोबारी था .शव को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल गोड्डा पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है .
पप्पू देर रात ही निकला था घर से
सदर अस्पताल में पप्पू अंसारी के परिजनों ने बताया कि पप्पू देर रात अपनी पिकअप वैन से चालक और सहचालक के साथ निकला था पर फिर लौटकर नही आया .पर गुरुवार की सुबह उनके शव मिलने की सुचना पुलिस द्वारा दी गयी .परिजनों ने यह आरोप लगाया कि जिस स्थान पर उनका शव मिला है वो आदिवासियों का गाँव है और सम्भवतः उन्ही लोगों द्वारा इतनी बेरहमी से मारकर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया है .शरीर पर कई जगहों पर गाहे जख्मों के निशान दिख रहे हैं .साथ ही पिकअप वैन ,चालक और सहचालक का कोई पता नही चल पा रहा है.
पुलिस प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का मामला बता रही है
इधर पुरे मामले पर यूँ तो पुलिस ने चुप्पी साध रखी है मगर ये भी कह रही है कि हो सकता है ये आपसी रंजिश का हो .फिर भी जब तक पोस्ट मार्टम रिपोर्ट नही आती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी .अब जांच के बाद जो सामने आएगा वो तो वक्त की बात है ,मगर मृतक के शरीर पर मिले जख्मों को देख तो शंका ये जताई जा रही है कहीं ये मोब लिन्चिंग का मामला तो नहीं है ?
रिपोर्ट-अजीत सिंह
4+