बिहार की सड़कों पर गड्ढा बतानेवाले पाएंगे ईनाम,पढ़िए 15 फ़रवरी से कौन सी योजना आ रही है!


TNP DESK- चुनाव के पहले किए गए वादों को पूरा करने का नीतीश सरकार पर बड़ा दबाव है. शायद यही वजह है कि सरकार उन घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है. रोजगार हो, उद्योग हो, अपराध नियंत्रण हो, सड़क हो, सब पर सरकार काम करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है. इस बीच एक खबर आई है कि बिहार सरकार 15 फरवरी से एक नई योजना लेकर आ रही है. इस योजना के मुताबिक बिहार की सड़कों में गड्ढा बताने वाले व्यक्ति को ₹5000 का इनाम मिलेगा. बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने इस संबंध में जानकारी दी है.
एक्सप्रेस हाईवे से बदलेगी बिहार की सूरत
बिहार के किशनगंज में उन्होंने पांच एक्सप्रेस हाईवे से राज्य की यातायात की तस्वीर बदलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में पांच एक्सप्रेस हाईवे बनाए जाएंगे, उसके बाद 5 घंटे में बिहार के किसी भी कोने से पटना पहुंचा जा सकेगा. जो हाईवे पहले से हैं, उन्हें और चुस्त और दुरुस्त किया जाएगा. जिले की सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव लाया जा रहा है. किशनगंज में उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों में गड्ढा की शिकायतें मिल रही है. जनवरी महीने में रोड मेंटेनेंस की नई पॉलिसी आ रही है. जो 15 फरवरी के बाद लागू होगी.
हल्के से भी गड्ढे को केवल 72 घंटे में ठीक किया जाएगा
इसके बाद कहीं पर भी रोड में यदि हल्का सा भी गड्ढा होगा, तो इसे रोड एंबुलेंस 72 घंटे में ठीक करेगी. सभी चौक चौराहा पर रोड एंबुलेंस का नंबर डिस्प्ले होगा. जैसे ही इस नंबर पर फोन जाएगा, एक भी गड्ढा 72 घंटे के बाद नहीं मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि देश में यह पहली पॉलिसी होगी कि गड्ढा बताओ और ₹5000 पाओ. उनका मानना है कि इससे ठेकेदारो के मन में डर पैदा होगा और विभाग के इंजीनियर भी सतर्क रहेंगे कि एक भी गड्ढा मिलेगा तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+