तेज रफ्तार का कहर! सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में युवक की गई जान


सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. निलमोहनपुर स्थित फौजी ढाबा के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान गोमा सरदार (36) के रूप में हुई है, जो जोजो शर्माली का निवासी था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोमा सरदार सोमवार शाम किसी निजी काम से पैदल संजय गया हुआ था. देर रात घर लौटते समय निलमोहनपुर के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया. मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
बताया गया है कि मृतक अविवाहित था और दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था. पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
4+