Coal India : नए साल 2026 में कोयला अधिकारियों की ख़ुशी का खुल गया पिटारा, पढ़िए कैसे होगा बड़ा लाभ !


धनबाद (DHANBAD) : 2026 कोयला अधिकारियों के लिए खुशखबरी का पिटारा लेकर आया है. कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने अधिकारियों की ग्रेच्युटी सीमा को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया है. यह एक अक्टूबर 2025 से प्रभावित होगी. महंगाई भत्ता 50% से अधिक होने के बाद यह वृद्धि की गई है. इधर, कोल इंडिया ने अपने कार्यपालक अधिकारियों और सहायक कंपनियों के अधिकारियों को और एक और बड़ी राहत दी है. बताया जाता है कि कंपनी ने HRA और लीज रेंट सीलिंग की दरों में वृद्धि की है.
अक्टूबर 25 में औद्योगिक महंगाई भत्ता 51.8 प्रतिशत हो गया था
यह फैसला भी महंगाई भत्ता 50% से अधिक होने के बाद लिया गया है. यह बढ़ोतरी भी 1 अक्टूबर 25 से लागू मानी जाएगी. डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक एंटरप्राइजेज की गाइडलाइन के अनुसार महंगाई भत्ता 50% से अधिक होने पर ग्रेच्युटी में वृद्धि का नियम है. अक्टूबर 25 में कोयला अधिकारियों का औद्योगिक महंगाई भत्ता 51.8 प्रतिशत हो गया था. इसके बाद ग्रेच्युटी में वृद्धि की गई है. यानी कोयला अधिकारियों को अब सेवानिवृत्ति के बाद अधिक ग्रेच्युटी मिलेगी.
HRA को शहरों के अनुसार किया गया है फिक्स
इधर, कोल इंडिया ने शहरों को एक्स,वाई और जेड श्रेणी में बांटते हुए HRA तय कर दिया है. एक्स श्रेणी के शहरों में अब बेसिक वेतन का 30% HRA और 37.5% तक लीज रेंट मिलेगा. वही वाई श्रेणी में 20% HRA और 25 प्रतिशत लीज रेंट मिलेगा. जबकि जेड श्रेणी में 10% HRA और 12.5% लीज रेंट तय किया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+