सरायकेला:आदित्यपुर में पुराने स्लैब से नाली ढंकने का खेल उजागर, नगर निगम के जेई की भूमिका संदिग्ध


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 में नाली ढंकने के कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है.जागृति मैदान के समीप एमआईजी फ्लैट के पास मुख्य सड़क किनारे गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाली पर पुराने और जर्जर स्लैब लगाए जाने का खुलासा हुआ.
स्लैब पर प्लास्टर कर उन्हें नया दिखाने का प्रयास
स्थानीय लोगों के अनुसार, संवेदक द्वारा निगम के विभिन्न वार्डों में वर्षों से पड़े पुराने स्लैब को टेम्पो के माध्यम से उठाकर निर्माण स्थल पर लाया जा रहा था.इतना ही नहीं, इन स्लैब पर प्लास्टर कर उन्हें नया दिखाने का प्रयास भी किया जा रहा था. मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब वार्ड संख्या 31 में पड़े पुराने स्लैब को ले जाते हुए लोगों ने देख लिया.
कार्य जेई सुभाष यादव के निर्देश पर कराया जा रहा था
बताया जा रहा है कि यह कार्य नगर निगम के जेई सुभाष यादव के निर्देश पर कराया जा रहा था. मामले की जानकारी जैसे ही जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को दी गई, उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्य को तत्काल बंद करने का आदेश दिया.योजना में हेरफेर का शकवार्ड के पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी ने बताया कि नाली ढंकने का कार्य पूर्व में किसी ठेका कंपनी को स्वीकृत किया गया था, ऐसे में पुराने स्लैब का उपयोग समझ से परे है.जानकारों का मानना है कि योजना में हेरफेर की नीयत से यह कार्य कराया जा रहा था.
जांच के आदेश, निगम में मचा हड़कंप
उपायुक्त के निर्देश पर आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने जांच टीम गठित कर दी है.जांच में जेई सुभाष यादव की भूमिका की पड़ताल की जा रही है.जांच के आदेश मिलते ही मौके पर काम कर रहे सभी ठेकाकर्मी काम छोड़कर फरार हो गए.
कोई वर्क ऑर्डर नहीं -रवि प्रकाश
नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इस कार्य के लिए कोई वैध वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है. पुराने और जर्जर स्लैब की मरम्मत कर नाली ढंकने के प्रयास की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+