मोहम्मदगंज में घर के बाहर इंसान की मिली खोपड़ी, इलाके में सनसनी, जादू-टोना या है कोई कहानी


पलामू (PALAMU): जिले में एक डरावनी घटना सामने आई है. मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में एक घर के बाहर अचानक इंसानी खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई. लोग डर के मारे घर में ही कैद हो गए. घटना की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को मिली, ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसकी जानकारी पुलिस को मिली. घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी है. साथ ही खोपड़ी को कब्जे में ले लिया गया है.
पूरा मामला मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सिंचाई नगर किनारे बिचलाडीह टोला का है. इस टोले के निवासी प्रवेश मेहता जब सुबह घर से निकले तो वह घर के दरवाजे पर खोपड़ी देखकर चौंक गए. घर के मुख्य दरवाजे पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंसान की खोपड़ी रखे जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
बताया जाता है कि जब सुबह घर के सदस्य बाहर निकले, तो दरवाजे के पास रखी मानव खोपड़ी, कंघी, सिंदूर सहित अन्य सामग्री को देखकर वे सन्न रह गए. यह आशंका जताई जा रही है कि यह घटना डराने या किसी अंधविश्वास से जुड़ी साजिश भी हो सकती है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत व भय का माहौल है.
फिलहाल मामला रहस्यमय बना हुआ है. बताया जाता है कि थाना का चौकीदार खोपड़ी को कब्जे में लेकर चला गया है. मोहम्मदगंज पुलिस जांच में जुट गई है.
मोहम्मदगंज पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि खोपड़ी कहां से लाई गई, इसका उद्देश्य क्या था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
रिपोर्ट : समीर हुसैन
4+