आदिवासी खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका, जानिए-रांची में नौ जनवरी को किन -किन खिलाड़ियों का होगा चयन !


धनबाद (DHANBAD) : भारत सरकार युवा और खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया ट्राइवल गेम्स के प्रथम संस्करण का आयोजन माह फरवरी 2026 में किया जाना प्रस्तावित है. झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची द्वारा उक्त आयोजन में झारखंड राज्य की टीम की भागीदारी को लेकर राज्य के योग्य ( पुरुष एवं महिला) खिलाड़ियों का ट्रायल 09 जनवरी को प्रातः 07 बजे रांची के विभिन्न स्टेडियमों में आयोजित किया गया है.
खेलों का विवरण
एथलेटिक्स , फुटबॉल - बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी, रांची
हॉकी - आवासीय बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र, एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम,बरियातू, रांची
तैराकी - वीर बुद्धू भगत एक्वेटिक स्टेडियम, खेल गांव, होटवार,रांची
तीरंदाजी - ऑक्सीजन पार्क अवस्थित मैदान, मोराबादी, रांची
भारोत्तोलन - खेल गांव बेटलिफ्टिंग हाल, बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, टावर नंबर - 2, खेल गांव होटवार, रांची
कुश्ती - गणपत राय इनडोर स्टेडियम , खेल गांव होटवार रांची
नियम एवं शर्तें-----
1.आवेदक / खिलाड़ी झारखंड राज्य का स्थायी निवासी एवं अनुसूचित जनजाति का सदस्य होना चाहिए.
2.आवेदक / खिलाड़ी अपने साथ पहचान पत्र , राज्य सरकार द्वारा निर्गत आवासीय एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं उसकी छाया प्रति अपने साथ लाना सुनिश्चित करेंगे. मांगे जाने पर विहित प्रपत्र के साथ स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति जमा करेंगे.
3. उक्त प्रकिया open age category के तर्ज पर होगी.
4. खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र (मैट्रिक प्रमाण पत्र) लाना सुनिश्चित करेंगे.
5. सभी आवेदक चयन के लिए उपस्थिति के दौरान चयनकर्ताओ के निर्देशों का अनुपालन करेंगे.
6. आवेदक खिलाड़ी चयन स्थल पर आवश्यक खेल किट (पोशाक) के साथ उपस्थित होंगे.
7. उक्त चयन प्रकिया में किसी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा.
4+