जनता दरबार : हुजूर -कलयुगी बेटा -बहू से बचा लीजिये,नहीं तो खाने बिना चली जाएगी जान!


धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद ने जनता दरबार का आयोजन कर जिले के चिरकुंडा, टुंडी, कतरास, निरसा, गोविंदपुर, तोपचांची, भूली, पुटकी, कुमारधुबी सहित अन्य क्षेत्र से आए आम जनों की शिकायतें सुनी.
इसमें कुमारधुबी से आए एक 67 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि उनके पुत्र एवं पुत्रवधू उनको प्रताड़ित करते है. बुजुर्ग ने बताया कि वह और उनकी पत्नी गंभीर रोग से ग्रस्त है. उन्होंने अपनी संपत्ति स्व-अर्जित की है. पुत्र एवं पुत्रवधू ने उनकी स्व-अर्जित संपत्ति एवं फर्नीचर व्यवसाय पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया है. उन्होंने उत्पीड़न व शारीरिक मारपीट करने के लिए पुत्र एवं पुत्रवधू के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा करने, अवैध रूप से पैतृक जमीन बिक्री करने, पति द्वारा नशा एवं जुआ के लिए घर की संपत्ति बेच देने, लोहार बरवा एनएच 2 गोविंदपुर - टुंडी - गिरिडीह रोड चौड़ीकरण में जमीन अधिग्रहित होने के बाद मुआवजा नहीं मिलने, गलत व्यक्ति के नाम लगान रसीद निर्गत कर देने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+