बड़ी खबर : झारखंड में नगर निकाय चुनाव के आरक्षण रोस्टर का नोटिफिकेशन जारी, रांची नगर निगम ST के लिए आरक्षित


रांची (RANCHI) : झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राज्य सरकार ने नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने रांची नगर निगम के मेयर पद को ST के लिए आरक्षित कर दिया है. धनबाद नगर निगम के मेयर का अनारक्षित है. अब इसके साथ ही राज्य में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है. जारी अधिसूचना के अनुसार महापौर, उपमहापौर, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षण तय किया गया है. आरक्षण रोस्टर राज्य के संवैधानिक प्रावधानों और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयार किया गया है. राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि आरक्षण रोस्टर के प्रकाशन के बाद अब चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.
गौरतलब है कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव लंबे समय से लंबित हैं, जिसको लेकर राजनीतिक दलों और आम जनता में असंतोष देखा जा रहा था. आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और संभावित उम्मीदवारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब सभी की निगाहें राज्य निर्वाचन आयोग पर टिकी हैं, जो आगामी दिनों में चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है. माना जा रहा है कि चुनाव होने से शहरी स्थानीय निकायों को जनप्रतिनिधि मिलेंगे और विकास कार्यों को नई गति मिलेगी.
4+