मोहम्मदगंज में ऑल इंडिया मुशायरा की तैयारी पूरी, देश के कई बड़ी हस्ती होंगे शामिल, रातभर जमेगी अदब की महफ़िल


पलामू(PALAMU): जिला के मोहम्मदगंज प्रखंड अंतर्गत बटौआ गांव स्थित अब्दुल हमीद इस्लामिक एकेडमी के तत्वावधान में आल इंडिया मुशायरा का आयोजन नौ नवंबर को होगा. इस मुशायारा में देश के जाने माने कई शायर पहुंचेंगे.
मुशायरा कार्यक्रम के आयोजक प्रवेज सिद्दीकी ने बताया कि मुशायरा कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के गया निवासी सैयद गुफरान अशरफी करेंगे. कांवेनर कुद्रतुल्लाह कुदरत हैं. मुशायरा में देश व राज्य के दर्जन भर शौरा को आमंत्रित किया गया है. इसमें दिल्ली की मशहूर शायरा अना देहलवी, शायर फराज देहलवी, कोलकाता के रईस आजम हैदरी, सैयद ज्याउल इस्लाम, शबनम सैयद व शबाना कफील, कानपुर के आसिफ शाफवी, कोलकाता के हलीम साबिर, इलाहाबाद के रुस्तम, औरंगाबाद के शब्बीर हसन शब्बीर, गुलफाम सिद्दीकी, शिबली फिरदौसी, रांची की हिना बंधन, शालिनी नायक, सासाराम के अख्तर इमाम अंजुम, हसन इमाम,मुशायरा में देश व राज्य के दर्जन भर शौरा को आमंत्रित किया गया है.
उन्होंने बताया कि उर्दू की तरक्की व साहित्य से जोड़ने के मकसद से मुशायरा का आयोजन किया गया है. दानिश कैमुरी, गया के इरफान मैनपुरी, नवादा के कारी इमरान, डालटनगंज के डा. मकबूल मंजर के अलावा कई शौरा शामिल होंगे. कुद्रतुल्लाह कुदरत ने बताया कि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. उर्दू की तरक्की व उर्दू साहित्य से जोड़ने के मकसद से मुशायरा का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बड़ी ज संख्या में लोग जुटेंगे.
4+