देवघर (DEOGHAR) : देवघर में पहली बार साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय 12वीं झारखंड राज्य रोड रेस साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कुमैठा में किया गया है. उद्घाटन झारखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों, जिला खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में राज्य के 20 जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में राज्य के वे खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है. झारखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र पाठक ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी इसी महीने की 30 तारीख से संबलपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. देवघर में इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सकें.
4+