Bihar Election: दूसरे चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू, रविवार शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार !


धनबाद (DHANBAD) : बिहार का चुनाव किसके पक्ष में परिणाम देगा, यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है. लेकिन दूसरे चरण के लिए सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होनी है. यानी 9 नवंबर की शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा. इसको देखते हुए सभी दलों ने शनिवार को पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृहमंत्री अमित शाह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रशांत किशोर ने ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की.
चुनाव आयोग ने प्रथम चरण के मतदान का अंतिम फिगर जारी कर दिया है
इधर, चुनाव आयोग ने प्रथम चरण के मतदान का अंतिम फिगर जारी कर दिया है. कुल 65.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बीच एक नाटकीय घटनाक्रम को लेकर भी कम चर्चा नहीं है. बीजेपी सांसद रवि किशन और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है. इधर, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच टकराव तेज हो गया है. यह टकराव क्या तेज प्रताप को भाजपा की ओर खींच रहा है?
बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर
क्या चुनाव परिणाम के बाद तेज प्रताप एनडीए को समर्थन कर सकते है? इन चर्चाओं के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. इस बीच तेज प्रताप यादव और भाजपा नेता रवि किशन को एक साथ बातचीत करते हुए पटना एयरपोर्ट पर देखा गया. तेज प्रताप यादव गया जी जिले में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर लौट रहे थे, जबकि रविकिशन ने पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में भाजपा की सभाओं को संबोधित किया था.
दोनों की मुलाकात के बाद अब राजनीतिक चर्चाएं तेज
दोनों की मुलाकात के बाद अब राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के बाद तेज प्रताप यादव एनडीए को समर्थन भी दे सकते है. हालांकि यह सब अभी तक सिर्फ अटकलें ही हैं, इसपर जो भी निर्णय लिया जाना होगा वह तो चुनाव के बाद ही पता चल सकेगा. इधर, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 9 नवंबर को जन्मदिन है. चुनावी साल में राजद इसे खास बनाने की तैयारी पहले से ही कर रहा है. तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर पटना में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए है. पोस्टर में तेजस्वी यादव को बेहद खास गिफ्ट ऑफर किया गया है. महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम फेस घोषित कर चुका है. जानकारी के अनुसार पटना में राजद कार्यालय के बाहर समेत कई स्थानों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए है. तेजस्वी यादव कल 36 साल के हो जाएंगे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+