गिरिडीह में एक ही रात 12 घरों में बड़ी चोरी, लाखों की संपत्ति साफ, गांव में दहशत


गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के रोशनाटूंडा गांव में चोरों ने एक ही रात में 12 घरों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने बंद घरों के ताले काटकर नकदी, जेवरात, बर्तन और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया.
बताया जा रहा है कि जिन घरों में चोरी हुई, उनके अधिकांश लोग पास-पड़ोस या अपने दूसरे घरों में सोने गए थे. इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने सुनियोजित तरीके से बंद घरों को निशाना बनाया. पीड़ित परिवारों के अनुसार, चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 40 से 45 लाख रुपये आंकी जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही निमियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और डुमरी इंस्पेक्टर भी रोशनाटूंडा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से पूछताछ की. एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं. वहीं जिला परिषद सदस्य धनंजय गुप्ता ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
4+