BJP के नए जिलाध्यक्ष बने सागर उरावं, संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद


गुमला (GUMLA) : भाजपा संगठन द्वारा नए जिला अध्यक्ष का दायित्व सागर उरांव जी को दिए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला. नाम की घोषणा होने के साथ ही साथ कार्यकर्ताओं के अंदर एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है. लंबे समय तक गुमला जिला में संगठन काफी कमजोर होने के कारण लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है.
नए जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत
सागर उरांव के जिला अध्यक्ष बनने के बाद अब संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. आज कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय में नए जिला अध्यक्ष सागर उरांव जी का भव्य स्वागत किया गया और उम्मीद जताई गई कि निश्चित रूप से आने वाले दिनों में भाजपा को एक नई मजबूती मिलेगी. भाजपा के द्वारा फिर से अपने आप को इस इलाके में बेहतर स्थिति में लाने का अभियान शुरू किया जाएगा.
4+