झारखंड में हवाई सेवाएं: धनबाद में आंदोलन, बोकारो चालू नहीं और अब क्यों जमशेदपुर को भी बड़ा खतरा!


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में हवाई सेवा तो शुरू नहीं हो पाई. बोकारो एयरपोर्ट भी "शोपीस" बना हुआ है. इधर ,जानकारी निकल कर आई है कि जमशेदपुर की हवाई सेवा प्रभावित हो सकती है. जानकारी के अनुसार इंडिया वन एयर की जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर जाने वाली उड़ानों पर संकट छा गए हैं. इस मामले में एयरलाइन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि केंद्र सरकार की आरसीएस रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम का एकरारनामा समाप्त होने वाली है.
इन तिथियों से सेवाएं हो सकती है प्रभावित
यदि समय रहते विस्तार नहीं हुआ तो 31 जनवरी से जमशेदपुर से कोलकाता और 28 फरवरी से जमशेदपुर से भुवनेश्वर हवाई सेवा बंद कर दी जा सकती है. भेजे गए ईमेल में स्पष्ट किया गया है कि एग्रीमेंट समाप्त होने के साथ-साथ सोनारी एयरपोर्ट पर टाटा कंपनी द्वारा दी जा रही आर्थिक रियायतों का करार भी खत्म हो जाएगा. इन रियायतों में लैंडिंग चार्ज, पार्किंग चार्ज और टर्मिनल मैनेजमेंट से जुड़े खर्च शामिल है .इन सुविधाओं के बिना उड़ानों का संचालन आर्थिक रूप से संभव नहीं हो पाएगा. जिसके कारण सेवा बंद करनी पड़ सकती है.
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने टाटा स्टील के एमडी से की है मुलाकात
इस मामले में पूर्व विधायक और झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने टाटा स्टील के एमडी से मुलाकात की है. उन्होंने आग्रह किया है कि जमशेदपुर की जनता के लिए इंडिया वन एयर को दी जा रही रियायत आगे भी जारी रखी जाए. ताकि हवाई सेवा बंद नहीं हो. देखना है इस मामले में आगे आगे होता है क्या. बता दें कि धनबाद में हवाई सेवा के लिए आंदोलन चल रहा है. बहुत पहले धनबाद में हवाई सेवा थी. लेकिन उसे बंद कर दिया गया. धनबाद के लोग अब दुर्गापुर, रांची अथवा देवघर जाकर विमान पकड़ते हैं. एक तो यह महंगा पड़ता है. साथ ही समय भी अधिक लगता है. इसके अलावे बोकारो एयरपोर्ट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. एयरपोर्ट तो बनकर तैयार है ,लेकिन सेवाएं शुरू नहीं हुई है और इधर जमशेदपुर एयरपोर्ट पर भी खतरा मंडराने लगा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+