निकाय चुनाव में देरी पर भाजपा का विरोध प्रदर्शन, EVM से दलीय आधार पर चुनाव कराने और जल्द तिथि घोषित करने की मांग तेज


धनबाद (DHANBAD): राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव कराने में हो रही देरी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी अब खुलकर सड़कों पर उतर आई है. चुनाव की तिथि अविलंब घोषित करने, दलीय आधार पर चुनाव कराने और बैलेट पेपर के बजाय EVM से मतदान कराने की मांग को लेकर धनबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.
धरना कार्यक्रम में पूर्व सांसद पीएन सिंह के साथ धनबाद, झरिया और बाघमारा के विधायक भी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य की हेमंत सरकार पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप लगाया.
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार निकाय चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने की तैयारी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करती है. उनका कहना था कि जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव EVM से हो सकते हैं, तो नगर निकाय चुनाव में इससे परहेज क्यों किया जा रहा है
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह दलीय आधार पर ही कराए जाने चाहिए. इससे जनता को स्पष्ट विकल्प मिलेगा और लोकतंत्र मजबूत होगा.
वहीं झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पिछले करीब पांच वर्षों से नगर निगम का चुनाव लंबित है, जिससे चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग निराश हैं. चुनाव नहीं होने के कारण शहरी विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.
धरना के दौरान बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए जल्द चुनाव कराने की मांग की. युवा जिला अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम चुनाव शीघ्र नहीं कराए गए, तो भाजपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+