BREAKING:सरायकेला के राजनगर में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ़्तार कार की जोरदार टक्कर में एक की हालत गंभीर


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला के राजनगर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां एक तेज रफ़्तार कार ने एक बस के एजेंट को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया, वही इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.
पढ़े कैसे हुआ हादसा
हादसा बुधवार की दोपहर 12:00 बजे हुआ.वही कार का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.जानकारी देत हुए बस के ड्राइवर ने बताया कि बहरागोड़ा निवासी आलोक प्रधान ओम जो बस में एजेंट का काम कर करते है वो थाना गेट के समीप उतर कर पानी लेने जा रहे थे तभी हाता की ओर से आ रहे अज्ञात कार ने ठोकर मार मार दी, और नौका से फरार हो गया.स्थानियो लोगों ने घायल को राजनगर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+