धनबाद के लिए गुड न्यूज़: हट गए रेलवे के कील कांटे, अब कोयलांचल को मिलेगी बड़ी राहत!


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है. गया पुल अंडरपास को लेकर रेलवे का पेंच अब खत्म हो गया है. रेलवे की ओर से हरी झंडी मिल गई है. रेलवे ने अब इसकी अनुमति दे दी है. मंगलवार को रेलवे ने कार्य को हरी झंडी दे दिया. गया पुल अंडरपास धनबाद की यातायात व्यवस्था की "लाइफ लाइन" है. दशकों से इसमें सुधार की मांग हो रही थी, एक बार काम होने की उम्मीद बढ़ी लेकिन फिर ब्रेक लग गया. लेकिन 2026 के जनवरी महीने में फिर हरी झंडी मिल गई है.रेलवे का पेंच निकल गया है. मंगलवार को रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गयापुल, धनबाद में प्रस्तावित अतिरिक्त अंडरपास (रोड अंडर ब्रिज) के निर्माण के लिए जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (GAD) को सितंबर 2022 में स्वीकृति प्रदान की गई थी.
इस अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण कार्य RCD/धनबाद द्वारा किया जाना है. अगस्त 2025 तक कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण रेलवे के नियमों के अनुसार GAD का पुनः सत्यापन (Revalidation) आवश्यक हो गया. इस क्रम में RCD/धनबाद द्वारा दिनांक 20.08.2025 को रेलवे से GAD के पुनः सत्यापन का अनुरोध किया गया. मूल GAD की स्वीकृति को दो वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के कारण रेलवे द्वारा सितंबर 2025 में GAD का पुनः सत्यापन किया गया तथा कार्य प्रारंभ करने से पूर्व विस्तृत संरचनात्मक डिज़ाइन को रेलवे से अनुमोदित कराने के निर्देश दिए गए.
RCD/धनबाद द्वारा दिनांक 15.10.2025 को विस्तृत संरचनात्मक डिज़ाइन रेलवे को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया. डिज़ाइन में कुछ छोटा सुधार अपेक्षित होने के कारण संशोधित डिज़ाइन को दिनांक 23.12.2025 को पुनः प्रस्तुत किया गया. रेलवे द्वारा सभी पहलुओं की जांच उपरांत गयापुल, धनबाद के अतिरिक्त अंडरपास के विस्तृत संरचनात्मक ड्राइंग एवं डिज़ाइन को दिनांक 06.01.2026 को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है तथा RCD/धनबाद को कार्य तत्काल प्रारंभ करने की अनुमति दे दी गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+