BREAKING:धनबाद में हाइवा की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की मौत, नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम


धनबाद(DHANBAD):जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएसपी कार्यालय के समक्ष स्थित चर्च के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई.मोदीडीह कोलियरी के डी-12/14 नंबर कोल डंप की ओर जा रहे हाइवा की चपेट में आने से लालटेन, अंगारपथरा निवासी 52 वर्षीय पोखन भुइंया की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है.
नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम रखा. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ाप्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.वहीं, सूचना मिलने पर जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार, लोयाबाद थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, तेतुलमारी पुलिस सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
मामले की जांच ने जुटी पुलिस
मृतक के पुत्र संदीप कुमार भुइंया ने बताया कि नया मोड़ जाने के दौरान उन्होंने अपने पिता को सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा देखा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.परिजनों ने ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी से उचित मुआवजा देने की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा था और पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी में जुटी हुई थी.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+