ओडिशा के बड़बिल में महाराष्ट्र बैंक में करोड़ों की डकैती, झारखंड से जुड़ा तार, चाईबासा में CCTV खंगाल रही ओडिशा पुलिस
.jpeg)
.jpeg)
चाईबासा (CHAIBASA): ओडिशा के बड़बिल में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में हुई करोड़ों की डकैती के तार अब झारखंड के चाईबासा समेत आसपास के इलाकों से जुड़ते नजर आ रहे हैं. मामले की जांच के लिए ओडिशा पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) मंगलवार देर शाम झारखंड पहुंची और चाईबासा में छानबीन तेज कर दी. गौरतलब है कि 19 जनवरी को हथियारों से लैस छह बदमाश बैंक में घुसे थे. बदमाशों ने वहां से करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के सोने के आभूषण और लगभग 5 लाख रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मंगलवार को ओडिशा पुलिस की टीम ने चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक समेत शहर के कई इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. जांच के दौरान चाईबासा मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार और सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार भी टीम के साथ मौजूद रहे. पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों, वाहनों की आवाजाही और संभावित ठिकानों को लेकर बारीकी से जांच की. सूत्रों के मुताबिक, चाईबासा में जांच के दौरान ओडिशा पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस का कहना है कि लूटकांड में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. फिलहाल जांच जारी है और पुलिस को जल्द ही बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+