धनबाद:बीसीसीएल के ओवर हेड रोपवे दे रहा खतरे को आमंत्रण,सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी ने दो दिनों में हटाने का दिया निर्देश


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पुलिस गम्भीर है. BCCL के ओवर हेड रोपवे दशकों से सड़कों का अतिक्रमण कर रखा है.यह ना सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है बल्कि जानलेवा भी साबित हो रहा है.डीसी आदित्य रंजन ने अगले दो दिनों में उन सभी जगहों से ओवर हेड रोपवे को हटाने के निर्देश दिये है.
बीसीसीएल के ओवर हेड रोपवे दे रहा खतरे को आमंत्रण
धनबाद प्रशासन जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर हर प्रयास कर रही है. BCCL के ओवर हेड रोपवे पर धनबाद संज्ञान ने संज्ञान में लिया है.जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसपर गंभीर चर्चा हुई.डीसी ने निर्देश दिया है कि ऐसे दशकों से पड़े BCCL के ओवर हेड रोपवे को नियमपूर्वक अगले दो दिनों में हटाए जाएं.उन्होंने बताया कि कभी लोहा चोरी के मकसद से भी अगर कोई प्रयास करता है तो उसकी जान पर बन सकती है.डीसी ने BCCL प्रबंधन को मेन सड़क पर मिलने वाली खदान एरिया की सड़क के मुहाने पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण के भी निर्देश दिये है.
मुहाने पर स्पीड ब्रेकर का होना अति आवश्यक
डीसी ने कहा कि BCCL की बड़ी माल वाहक गाड़ियां ज़ब मुख्य सड़क पर आती है तो दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में उन गाड़ियों की स्पीड लिमिट रखने के लिए मुहाने पर स्पीड ब्रेकर का होना अति आवश्यक है ताकि स्पीड की वजह से हो रही दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+