चाईबासा: अब तक दंतैल हाथी ने ले ली है 22 लोगों की जान लेकिन फिर भी मौन है वन विभाग, ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन का ऐलान


चाईबासा(CHAIBASA):बुधवार को टोटो प्रखण्ड के नीमडीह गांव में हाथियों द्वारा नुकसान हुए ग्रामीणों के बीच आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा और जिला परिषद सदस्य मानसिंह त्रिया मुलाकात कर उनका हाल चाल पूछा. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीने से हाथी से जान माल का नुकसान हो रहा है लेकिन वन विभाग के लोग कोई सहयोग नहीं कर रहे है. दीपक बिरूवा मंत्री भी 20 kg चावल दे रहे है उससे क्या होगा.
झारखंड सरकार द्वारा मुआवजा राशि भी काफी कम
जॉन मिरन मुंडा ने बताया कि वन विभाग का लापरवाही से आज यह हालात हो गया है.झारखंड सरकार द्वारा मुआवजा राशि भी काफी कम है जबकि उड़ीसा सरकार 10 लाख रुपए मृतक परिवार को दे रही है. अगर टाटा और रूंगटा जैसे कम्पनी नियमता खदान करता और जंगलों में बांस कटहल आदि का पेड़ लगाता तो हांथी आज गांव में अपना पेट भरने गांव में नहीं घुसते.ग्रामीणों को वन विभाग के प्रति काफी नाराजगी जताई और निर्णय लिया गया कि आगामी 23 जनवरी को DFO के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+