उपायुक्त ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, गंभीरता से सुनी उनकी समस्याएं


गुमला (GUMLA) : गुमला के सुदूरवर्ती इलाके में विकास योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से डीसी प्रेरणा दीक्षित के माध्यम से जिले में इन दिनों प्रोजेक्ट द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम के तहत डीसी अपनी पूरी टीम के साथ उन सुंदरवर्ती इलाके में जाने की कोशिश करती हैं जहां पर लोगों को विकास योजनाओं को लेकर आज भी काफी उम्मीदें बनी हुई है. उन इलाके में पहुंचकर उन इलाकों में रहने वाले लोगों से बातचीत करती हैं और वहां की आवश्यकताओं को प्राथमिकता सूची बनाकर उन योजनाओं के समाधान को लेकर पहल की जाती है.
विकास योजनाओं की जानकारी दी गई
इसी क्रम में डीसी प्रेरणा दीक्षित के द्वारा डुमरी प्रखंड के असुर परिवार से मिलने के लिए असुर टोली का दौरा किया गया जहां पर आने वाले लोगों को विकास योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही साथ उन इलाके में रहने वाले लोगों से उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली गई और उसे प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं से जोड़ने की कोशिश की जाएगी जैसे ही डीसी इस इलाके में पहुंची लोगों के चेहरे पर उनको देखकर काफी खुशी देखने को मिल रही थी लोगों ने इस बात को लेकर उम्मीद जताया कि उनके इलाके में आज तक कोई प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं आया था ऐसे में उनके इलाके में डीसी का आना निश्चित रूप से उनके लिए काफी सौभाग्य का विषय लगता है.
उत्साह, भरोसा और उम्मीद का माहौल देखने को मिला
डुमरी का यह इलाका नीति आयोग द्वारा आकांक्षी प्रखंड के अंतर्गत आता है जो विशेष रूप से फोकस इलाका है, जहां विकास को लेकर कई योजनाओं पर काम की जा रही है. गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने "प्रोजेक्ट द्वार" के तहत जिले के आकांक्षी प्रखंड डुमरी में स्थित PVTG (आदिम जनजातीय) गांव असुरटोली/लातापानी (करमदोन) का दौरा किया. यह दौरा ऐतिहासिक रहा क्योंकि आज से पूर्व कोई भी उपायुक्त असुरटोली गांव तक नहीं पहुंची थीं. उपायुक्त के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में उत्साह, भरोसा और उम्मीद का माहौल देखने को मिला.
असुरटोली गांव में PVTG समुदाय ‘असुर’ (आदिम जनजाति) के कुल 10 परिवार निवास करते हैं, जिनकी आबादी लगभग 62 है. वहीं लातापानी गांव में PVTG समुदाय ‘कोरवा’ (आदिम जनजाति) के 13 परिवार रहते हैं, जिनकी कुल आबादी लगभग 50 है. दोनों गांव भौगोलिक रूप से दुर्गम हैं और लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों से सीधे बात कर उनकी वास्तविक समस्याओं को समझने और समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांव पहुंची थी. इस दौरान गांव की मुखिया ज्योति बहेर देवी ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए इसे गांव के लिए गर्व का क्षण बताया, उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब उपायुक्त स्वयं हमारे गांव में आई हैं.
रिपोर्ट: सुशील कुमार
4+