साहिबगंज: बढ़ती शीतलहरी और कड़ाके की ठंड का असर, किया गया कंबल का वितरण
.jpeg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)
साहिबगंज ( SAHEBGUNG) : जिले के तालझारी प्रखंड अंतर्गत सालगाछी पंचायत क्षेत्र में बढ़ती शीतलहरी और कड़ाके की ठंड का असर जनजीवन पर साफ नजर आने लगा है. ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सालगाछी पंचायत के मुखिया सूरज पहाड़िया ने धोगोड़ा पहाड़ में जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब परिवारों के चेहरों पर साफ राहत दिखाई दे रही थी.
तापमान गिरने से बढ़ी मुश्किलें
आगे सूरज पहाड़िया ने कहा कि लगातार गिरते तापमान के कारण सबसे अधिक परेशानी गरीब और असहाय लोगों को हो रही है .पंचायत स्तर पर अपनी ओर से हर संभव मदद की जा रही है लेकिन जरूरत को देखते हुए और अधिक सहायता की आवश्यकता है. आगे सूरज पहाड़िया ने जिला प्रशासन और बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनंजय सोरेन से ठंड को देखते हुए पंचायत के लिए अधिक कंबल उपलब्ध कराने की मांग की ताकि सभी जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके.
गरीब परिवारों को बड़ी राहत
वहीं मुखिया सूरज पहाड़िया की इस बेहतरीन कार्य की सहारना करते हुए धोगोंड़ा पहाड़ के ग्राम प्रधान राजेन्द्र पहाड़िया ने कहा कि मुखिया द्वारा किया गया यह कार्य मानवता की मिसाल है. उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में कंबल वितरण से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है और पंचायत प्रतिनिधियों को इसी तरह जनसेवा के कार्यों में आगे आना चाहिए. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. लोगों ने मुखिया के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन से भी ठंड से राहत के लिए और कदम उठाने की मांग की है.
4+