स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की अपील, विधायक जयराम महतो ने स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन


गिरिडीह :- डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन डुमरी विधायक जयराम महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार महतो, डुमरी SDPO सुमित प्रसाद, जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया. इस मेले में सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी हेतु कई स्टाल लगाए गए थे साथ हीं विभिन्न क्षेत्रों से आए मरीज अपना इलाज एवं संबंधित रोगों की जानकारी ले रहे थे.
ऐसे आयोजन होने से लोग होंगे जागरुक
इस दौरान विधायक डुमरी ने सभी स्टॉल निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक जयराम महतो ने कहा कि आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य संबंधित व स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगियों के लिए योजनाओं की जानकारी मिलेगी तथा इस मेले से लोग जागरूक होंगे. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस मेले में शिशु रोग, महिला रोग, गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता, एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे कुष्ट मुक्त भारत, क्षय रोग मुक्त एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित अन्य कार्यक्रमों के बारे में मेले के माध्यम से स्थानीय लोगों को जानकारी दी गई.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+