JPSC Bharti 2026: झारखंड जेपीएससी भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल


रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने वर्ष 2026 की भर्ती परीक्षाओं का आधिकारिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के जारी होने से राज्य के लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, जो लंबे समय से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे थे.
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से संबंधित संभावित तिथियों का उल्लेख किया गया है. उम्मीदवार अब अपनी तैयारी को बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं.
JPSC ने स्पष्ट किया है कि यह कैलेंडर संभावित (Tentative) है. किसी भी परीक्षा की तिथि में बदलाव की स्थिति में आयोग द्वारा अलग से नोटिस जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से JPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें.

महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथि
1. संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 प्रारंभिक परीक्षा : 08 मार्च आयोजित होगी
2. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2025 प्रारंभिक परीक्षा :15 मार्च को ली जाएगी
3. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2023 प्रारंभिक परीक्षा : 22 मार्च को होगी
4. संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2025 मुख्य परीक्षा : 02 से 04 मई तक होगी
5. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2025 मुख्य परीक्षा : 09-11 मई
6. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2023 मुख्य परीक्षा : 16-18 मई
7. संयुक्त सिविल सेवा नियमित परीक्षा-2025 साक्षात्कार : 16-19 जून
8. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2025 साक्षात्कार : 22-23 जून
9. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2023 साक्षात्कार : 24 जून को आयोजित होगी
ऐसे करें कैलेंडर डाउनलोड
JPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
“Examination Calendar 2026” लिंक पर क्लिक करें
PDF फाइल डाउनलोड कर सुरक्षित रखें
4+