अच्छी खबर: अब बिना इंटरनेट भी आप कर सकते हैं UPI पेमेंट, बस फोन में डायल करना होगा ये नंबर


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):डिजिटल इंडिया के इस दौर में चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या किराना दुकान से छोटा से छोटा सामान खरीदना सभी जगह, हम यूपीआई पेमेंट करना पसंद करते हैं, क्योंकि आजकल के लोग नकद पॉकेट में लेकर नहीं घूमते है लेकिन कई बार हम ऐसी जगह पर जाते है जहां खराब नेटवर्क की वजह से या मोबाइल डेटा खत्म होने की वजह से हमारा स्मार्टफोन बिना इंटरनेट का काम नहीं करता है ऐसे में यूपीआई पेमेंट अटक जाने की वजह से हमें काफी ज्यादा शर्मिंदगी भी होती है, ऐसे में अब एक अच्छी खबर यूपीआई पेमेंट करने वाले लोगों के लिए आई है जहां अब बिना इंटरनेट के भी आप स्मार्ट फोन से यूपीआई पेमेंट कर सकते है.
करोड़ो लोगों को मिलने वाली है राहत
ये ख़ुशख़बरी उन करोडो लोगों को राहत देने वाली है जो कभी ना कभी इंटरनेट और ख़राब नेटवर्क की वजह से यूपीआई पेमेंट करने में परेशान हुए होंगे.ऐसे में चलिए जान लेते है आप बिना इंटरनेट के अपने स्मार्टफोन से यूपीआई पेमेंट कैसे कर सकते है.चलिए आज हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते है.
जानें कैसे बिना इंटरनेट होगा पेमेंट
आपको बता दे कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से*99 #नाम की एक खास USSD सेवा शुरू हो गई है.इसके जरिए आप मोबाइल नेटवर्क से ही यूपीआई से संबंधित काम सकते है. आपको इंटरनेट की जरूरत बिल्कुल भी नहीं होती है.इसमे केवल आपके फोन का नेटवर्क ही काम करता है.यदि आप भी खराब नेटवर्क और डेटा खत्म होने की वजह से यूपीआई पेमेंट नहीं कर पा रहे है तो आपको USSD का *99# सेवा के लिए जारी यूजर कीपैड फोन या स्मार्टफोन दोनों से यूपीआई पेमेंट कर सकते है.
बस मोबाइल में यह नंबर डायल करना है
इसका फ़ायदा उठाने के लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है बस जिस मोबाइल नंबर से आप स्टार *99# डायल कर रहे है बस आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, जिससे आपका यूपीआई अकाउंट बनाया गया है.वही आपको यूपीआई पीन याद रखना चाहिए क्योंकि बिना पीन के कोई भी भुगतान नहीं किया जा सकता है.
यदि आप भी बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करना चाहते है तो आपके लिए कौन-कौन से प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा आपको बता देते है.
यह है पूरी प्रक्रिया
सबसे पहले आपको फोन के डायल पैड पर जाकर स्टार *99# डायल करना है वही इसके बाद सबसे पहले आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा जिसमे आपको कई सारे विकल्प दिए जाते है, वही इसके बाद आपके बैंक का नाम आईएफएससी कोड के चार शुरूआत के संख्या डालने होंगे.इसके बाद आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है और स्क्रीन पर दिए गए नियमों को फॉलो करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पैसे भेजने का ऑप्शन आएगा जिसको आपका लास्ट में यूपीआई पिन डाल कर पेमेंट पूरा करना है.UPI के इस नई सुविधा के तहत आप किसी को भी पैसे भेज सकते है, मंगावा सकते है बैलेंस चेक कर सकते है या यूपीआई पिन से जुड़ें कोई भी काम कर सकते है.
4+