बड़ी खबर: साहिबगंज में एक बार फिर सीबीआई की दस्तक से हड़कंप, खनन दफ्तर की फाइलें और नींबू पहाड़ जांच के दायरे में


साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले में अवैध पत्थर खनन घोटाले को लेकर कार्रवाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक विशेष टीम साहिबगंज पहुंच चुकी है और जिले में ठहरकर जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, छह अधिकारियों की यह टीम अगले कुछ दिनों तक साहिबगंज में ही डेरा डालेगी और अवैध खनन से जुड़े हर पहलू की गहन पड़ताल करेगी. टीम के पहुंचते ही जिले में हलचल तेज हो गई है.
सूत्र बताते हैं कि CBI टीम ने सबसे पहले दो क्रशर इकाइयों का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान मशीनों की स्थिति, पत्थरों के भंडारण और उनके संचालन की प्रक्रिया को बारीकी से देखा गया. साथ ही यह भी आकलन किया जा रहा है कि अब तक कितनी मात्रा में अवैध खनिज निकाले गए और उनकी अनुमानित आर्थिक कीमत क्या हो सकती है.
इतना ही नहीं, खनन दफ्तर की फाइलें और नींबू पहाड़ भी जांच के दायरे में आ गए हैं. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी जल्द ही जिला खनन कार्यालय पहुंचकर खनन लीज, परमिट, उत्पादन से जुड़े आंकड़े और खनिजों के परिवहन से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच कर सकती है. CBI की इस सक्रियता से जिले में अवैध खनन से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ गई है. आने वाले दिनों में इस मामले में बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है.
4+