रात 2 बजे बारीडीह बाजार में बेकाबू वाहन का तांडव! दो दुकानें जमींदोज, चालक गाड़ी लेकर फरार
.jpeg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह बाजार मेन रोड पर देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाजार में जमकर उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार, रात करीब 2:00 बजे तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे स्थित कई दुकानों को टक्कर मार दी.
इस हादसे में दो दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि अन्य दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर लगे केबल टूटकर सड़क पर गिर गए.
दुकानदारों ने बताया कि उनकी फल की दुकानें हैं और अचानक तेज रफ्तार से आए वाहन ने सीधे दुकानों में टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया. घटनास्थल पर किसी भी वाहन के मौजूद न होने से यह स्पष्ट है कि चालक हादसे के बाद तुरंत भाग निकला.
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. सिदगोड़ा थाना पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
4+