रांची के अंश और अंशिका के परिवार को मिला सीएम हेमंत सोरेन का पूरा साथ, पढ़िए -दूसरे पोस्ट में क्या दिया है आदेश!


धनबाद(DHANBAD) :झारखंड पुलिस को आज लगातार सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से सराहन मिल रही है. मिलनी भी चाहिए. झारखंड पुलिस को बुधवार को उल्लेखनीय सफलता मिली है. झारखंड पुलिस भारी दबाव में थी. 2 जनवरी से ही बच्चा भाई और बहन लापता थे. पुलिस उन्हें लगातार ढूंढ रही थी. लापता बच्चों की बरामदगी नहीं होने की वजह से सरकार और झारखंड पुलिस विपक्षी दलों के निशाने पर थे. लेकिन बुधवार की सुबह झारखंड पुलिस के लिए बड़ी राहत लेकर आया.
दोनों बच्चे सुरक्षित बरामद कर लिए गए. इस उपलब्धि से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बेहद खुश है. आज अभी तक वह सोशल मीडिया एक्स पर दो पोस्ट कर पुलिस को शाबाशी दे चुके है. आखिर झारखंड पुलिस ने बड़ी उपलब्धि भी तो हासिल की है. अपने दूसरे पोस्ट में मुख्यमंत्री ने मां और पिता के साथ बच्चे और झारखंड की डीजीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि -एक मां और परिवार ही इस पल की असीमित खुशी महसूस कर सकता है.
झारखंड पुलिस की टीम को इस शानदार सफलता के लिए पुनः हार्दिक बधाई. उन्होंने रांची के डीसी को निर्देशित किया है कि अंश और अंशिका के परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करे. इसके पहले के ट्वीट में उन्होंने कहा था कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद हुई दो मासूम जिंदगियां, आखिर कोई कैसे इतना गिर सकता है? व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए पिछले कुछ दिन काफी परेशान करने वाले रहे.
शुरुआत में सफलता नहीं मिल रही थी लेकिन फिर जिस ढंग से दूसरे राज्य में हुई इसी ढंग की घटना के तार जोड़ रांची पुलिस ने अपराधियों तक पहुंच कर बच्चों को मुक्त करवाया, वह प्रशंसनीय है. हम इस जांच अभियान को यही नहीं छोड़ने जा रहे है. राज्य एवं राज्य के बाहर घटित हुई ऐसी घटनाओं का गहन पड़ताल करते हुए अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. रांची पुलिस समेत झारखंड पुलिस की टीम को तत्परता और कार्यकुशलता के लिए बहुत-बहुत बधाई तथा हमारे बच्चों अंश और अंशिका के परिवार को हार्दिक शुभकामनाये.
4+