जमशेदपुर: गालुडीह में हुए हत्या मामले में दो गिरफ्तार, दुकान में घुस कर दिया गया था अंजाम


जमशेदपुर : ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने कल हुए गालुडीह थाना क्षेत्र में हत्या मामला का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने संलिप्त करवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया हैँ. आप को बता दें की विगत 12 जनवरी को सीएससी केंद्र संचालक तारापदो महतो नामक व्यक्ति की उसके दुकान मे घुस कर गोली मारकर हत्या की गई थी.
आपसी विवाद बना मुख्य कारण
मामले में पुलिस ने जांच के दौरान विकास दुबे एवं अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है. आपसी विवाद इस घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने स्वीकार किया है कि अपराधियों ने पूर्व में भी इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था पर उन्हें सफलता नहीं मिली थी और 12 जनवरी को उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता हैँ जिनके गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस हत्या का सी सी टीवी फुटेज भी सामने आया था. उसी के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट – रंजीत कुमार ओझा
4+