नशे में चूर जवान से गिरा सरकारी पिस्टल! पलामू एसपी का बड़ा एक्शन, तुरंत किया सस्पेंड


पलामू (PALAMU): शराब के नशे में सरकारी हथियार गुम करने के मामले में पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कड़ा कदम उठाया है. टाइगर मोबाइल में तैनात जवान बैजनाथ प्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने स्पष्ट किया कि यह घटना किसी प्रशासनिक चूक का परिणाम नहीं है, बल्कि संबंधित जवान की व्यक्तिगत लापरवाही है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. एसपी ने यह भी जानकारी दी कि गुम हुआ हथियार किसी आपराधिक घटना में इस्तेमाल नहीं हुआ. पुलिस ने समय रहते उसे सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 12.40 बजे जवान नशे की हालत में था, इसी दौरान उसका सरकारी पिस्टल गिर गया. टीओपी-2 थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को सूचना मिलने पर तत्काल सर्च अभियान चलाया गया और स्टेशन रोड स्थित नगर निगम की एक दुकान के पास से पिस्टल बरामद कर ली गई.
4+