तेज रफ्तार के कहर ने ले ली जान, अम्बापानी घाटी में हुए भीषण सड़क हादसा में हुई बाइक सवार की मौत


सिमडेगा (SIMDEGA): जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बापानी घाटी में बीते दिन एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की जान चली गई. जानकारी के अनुसार, ठेठईटांगर से घर लौट रहे एक व्यक्ति को रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बरपानी चट्टान टोली निवासी 52 वर्षीय सुलेमान कंडुलना के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर फरार वाहन और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
4+