जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है. इसी बीच जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को 46 छात्राएं कोरोना पॉज़िटिव पायी गई हैं. जबकि आज कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्वास्थ्य मेडिकल के द्वारा जांच की गई. जांच में अभी तक 28 छात्रा पॉजिटिव पाए गए है. जिसमें 23 स्कूल के छात्र वहीं 5 पॉजिटिव अस्पताल से पाए गए है. जानकारी के अनुसार बच्चियों से लिए सेंपल की जांच अभी भी कि जा रही है. बता दें कि इस विद्यालय में कुल 375 बच्चियां है. सारे बच्चों का अभी जांच किया जा रहा है.
विद्यालय में ही किया गया है आइसोलेशन
पॉजिटिव पाई गई सभी छात्राओं को विद्यालय में ही आइसोलेशन में रखा गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि कल विद्यालय की वार्डन द्वारा कई छात्राओं को सर्दी खांसी होने की सूचना दी गई थी. सूचना के बाद आज एक मेडिकल टीम विद्यालय परिसर जाकर 375 छात्राओं की जांच की. इनमें से कल 46 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं और आज कि जांच में 23 बच्ची पॉजिटिव पाई गई है.
जिला प्रशासन में हड़कंप
अचानक हुए कोरोना ब्लास्ट से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कस्तूरबा विद्यालय में जिला प्रशासन की नजर है मेडिकल की टीम लगातार बच्चियों कि जांच में लगी हुई है. बच्चे जल्दी स्वस्थ्य हो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लगा हुआ है. हालांकि शहर में भी काफी तेजी से पॉजिटिव मामले आ रहे हैं. जो चिंता का विषय है उन सब पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग मिलकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर को विशेष निगरानी रखते हुए पॉजिटिव मामले पर लगाम लगाया जा सके.
सिविल सर्जन ने बताया कि सभी छात्राओं को मामूली रूप से बुखार और सर्दी था इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम वहां पहुंची और छात्राओं का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 43 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि 2 से 3 दिन बुखार और सर्दी होता है तो एक बार अपना कोरोना जांच जरूर करवाएं. उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही चिकित्सकों द्वारा छात्राओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सभी बच्चियां जल्द स्वस्थ हो जाएगी. उन्होंने लोगों से यह अपील की है कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों में बिना कारण ना जाए अगर जाते भी तो मास्क का प्रयाग जरूर करें.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+